लाडली बहना योजना के अंतर्गत छठी किस्त को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे भ्रामक खबरें चलाई जा रही है। कई सारे मीडिया नेटवर्क की माने तो लाडली बहना योजना के अधिकारीयों से बातचीत के दौरान यह पता लगा है कि लाडली बहनों के बैंक खाते में दिवाली नहीं बल्कि धनतेरस पर ही 6th किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। लाडली बहना के खातों में 1250 रुपए छठी किस्त रूप में जारी की जाएगी यह लाभ सिर्फ लाडली बहना योजना के पात्र महिलाओं को ही मिलेगा। आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खबर आ रही थी कि विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है।
ऐसे में लाडली बहना योजना का पैसा चुनाव समाप्त होने के बाद ही आएगा लेकिन जांच पड़ताल में यह पता लगा है कि मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार अभी उन्हें इस तरह का कोई भी पत्र नहीं मिला है जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाडली बहना योजना से संबंधित पत्राचार किया गया है। ऐसे में अनुमान है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दीपावली से पहले धनतेरस पर लाडली बहन योजना का छठा किस्त एलिजिबल महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Ladli Behna Yojana 6th Installment
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के आधार पर यह बयान जारी की गई है कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत 10 नवंबर को छठी किस्त जारी की जाएगी। विभाग को चुनाव आयोग की ओर से कोई भी पैसे ना डालने या पैसे से संबंध कोई भी पत्र नहीं लिखा है। ऐसे में सरकार की ओर से जो भी योजना पूर्व से चालू है वह पूरी तरीके से संचालित रहेगी। ऐसे में सरकार को इसके लिए चुनाव आयोग से कोई भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। ऐसे में तय समय के अनुसार 10 नवंबर 2023 को ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को छठी किस्त के रूप में 1250 रुपए जारी की जाएगी।
क्या है लाडली बहना योजना?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 5 मार्च 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत लाडली बहनाओं को ₹1000 प्रति महीने की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है बाद में ₹1000 की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति महीने कर दी गई है। यह योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा चालू की गई थी ऐसे में सरकार के द्वारा यह ऐलान भी किया गया है कि अब इस राशि को बढ़ाकर ₹3000 प्रति महीने कर दी जाएगी। हालांकि लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के करीब 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं के खाते में 1250-1250 रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत एलिजिबल महिलाओं को आवास सहायता एवं कई सारी अन्य सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पिछले महीने ही 1250 रुपए की आर्थिक सहायता बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गई थी एवं छठी किस्त ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है जिसे दीपावली से पहले एलिजिबल महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रुपए की छठी किस्त दिवाली से पहले एलिजिबल महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे में जो भी महिलाएं लाडली बहना योजना के अंतर्गत एलिजिबल है उन्हें बिल्कुल भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा 10 नवंबर तक महिलाओं के बैंक खाते में छठी किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।